आज गायत्री शक्तिपीठ व जूनापानी विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्ववाधान में 5 पौधे का विधिवत पूजन कर रोपित किये व गायत्री परिबार शामगढ द्वारा प्रदत्त ट्री गार्ड लगाए गए।
विद्यालय के सभी बच्चों ने शक्तिपीठ से आये श्री मोहनलालजी जोशी ,श्री रमेशजी राठौर , श्री राजकुमारजी छाबड़ा , श्री नवीनजी सेठिया , श्री कृष्णगोपाल जी श्रीवास्तव को चरण स्पर्श अभिवादन कर संस्कारित होने का परिचय दिया।
जोशीजी ने सभी बच्चों को सम्बोधित कर बहुत ही ज्ञानवर्धक उदबोधन दिया।
विद्यालय स्टाफ के श्री हीरालालजी रत्नावत पिछले चार वर्षों माला के मोती सदस्य है आज के कार्यक्रम से प्रभावित होकर श्री राकेशकुमारजी पालीवाल सर ने भी माला के मोती की स्वीकृति दी।