मनासा।मनासा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मालखेड़ा मे शनिवार को दोपहर 2 बजे करीब स्कूल से माध्यान्ह भोजन की छुट्टी कर सहेली के साथ जामुन खाने गयी 7 वर्षिय बालिका शिवानी के ऊपर उसी गांव की ही रहने वाली यशोदा नाम की एक महिला ने दातरे से बालिका के ऊपर हमला कर दिया ।दातरा बालिका की आंख में जाकर लगा ।हमले से बालिका की पलक पुरी तरह कट गई ।आंख फूटते फूटते बची ।परिजनों ने मनासा थाना पहुच उक्त महिला के ख़िलाफ़ रिपोट दर्ज करवाई है ।थाना प्रभारी नीलेश सोलंकी ने बताया की मालखेड़ा निवासी शिवानी पिता गंगाराम बंजारा गॉव के ही माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी ।आज दोपहर 2 बजे बाद भोजन करने की छुट्टी होते ही शिवानी सहेलियों के साथ उनके घर जा रही थी तभी बीच रास्ते मे एक मकान के बाहर जामुन के पेड़ पर लगे जामुन खाने के लिये टहनी के हाथ लगा दिया ।मकान से यशोदा नाम की महिला निकलकर आई और दातरे से बालिका के उपर हमला कर दिया ।बालिका का मनासा शासकीय चिकित्सालय मे उपचार करवाया गया है ।आँख की हालत को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया ।साथ ही उक्त महिला के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज किया है ।