मंदसौर- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन के सभा कक्ष में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं उनके नाम मतदाता सूची में है उन्हें तुरंत काटे। साथ ही मतदाता सूची में नाम 11 सितंबर तक जुड़वा एवं कटवा सकते हैं । सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों के निर्माण अधीन कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा करें । कार्य मे लापरवाही ना करें । जो नए निर्माण कार्य करना है उनकी निविदाएं निकालकर कार्य जल्द प्रारंभ करें । बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल कुमार चौहान एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।