Menu

*नगर में बड़े ही धूमधाम से निकली श्री श्यामेश्वर महादेव की शाही सवारी*

1 year ago 0 23


शामगढ़ (कमल प्रजापति)@यशस्वी दुनिया
श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगर में महाकाल ग्रुप के तत्वाधान में शाही सवारी नगर में निकाली गई/ शाही सवारी सोमवार को दोपहर_ श्री शिव हनुमान मंदिर/ बस स्टैंड से प्रारंभ हुई/ शाही सवारी पालकी यात्रा में आगे आगे बैंड बाजों के साथ ढोल डीजे की धुन पर भक्तजन झूमते हुए चल रहे थे_ झालावाड़ के प्रसिद्ध अखाड़ा एवं पाटीदार मोहल्ला स्थित श्री शिव मंदिर हनुमान ध्वजा मंडल ग्रुप द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई_पालकी यात्रा का नगर में जगह-जगह धार्मिक/ सामाजिक /राजनीतिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया_यातायात सुरक्षा व्यवस्था पुलिस थाना प्रभारी राकेश चौधरी उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह कनेश उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य चाक-चौबंद रहे_ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर/ श्री शिव हनुमान मंदिर /बस स्टैंड पहुंची इसके पश्चात भोलेनाथ की महा आरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया_एंव यात्रा का समापन हुआ

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *