शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)
शामगढ़ नगर में स्टेशन रोड पर अनुराग गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता की विवादित भूमि थी जिसे 60 वर्ष की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गुप्ता परिवार द्वारा हासिल किया गया था l कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था lजिस समय यह विवाद चल रहा था तब अनुराग गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर नगर के दलालों एवं नगर के रहवासियों से इस भूमि को खाली कराने में सहयोग मांगा था एवं आश्वासन दिया था कि मैं इसके ऊपर 1 वर्ष में चैरिटेबल हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दूंगा परंतु इस भूमि को खाली हुए 3 वर्ष से अधिक हो गए हैं परंतु अभी तक इस प्रक्रिया के बारे में अनुराग गुप्ता द्वारा क्या किया गया है ??यह जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है इस भूमि पर चैरिटेबल अस्पताल बनेगा या सिर्फ यह एक नगरवासियों को सहयोग के बहाने सहानुभूति हासिल करने का यह झुनझुना मात्र था l