शामगढ़(कैलाश विश्वकर्मा की खबर)
में आगामी 24 सितंबर रविवार को गुर्जर समाज अपने आराध्य देवनारायण महाराज की शोभायात्रा एवं ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम की योजना बना रहा है l इस हेतु क्षेत्र के गुर्जर समाज के नवयुवकों द्वारा शामगढ़ कृषि उपज मंडी में स्थान चयन हेतु निरीक्षण किया गया l आपको बता दें कि 24 सितंबर रविवार को इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह गुर्जर एवं मौलासर डूंगरी आसींद के चरण सेवक गुरु श्री हेमराज जी पोसवाल के भी पधार रहे है l तूफान सिंह गुर्जर भगोरी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज जन पहुंचने की उम्मीद है l कार्यक्रम के दिन शोभायात्रा एवं समाज जन का भोजन का आयोजन किया जाएगा l निरीक्षण में कार्यक्रम आयोजन के संयोजक राजू सिंह सरपंच ढाबला गुर्जर कार्यक्रम प्रभारी तूफान सिंह भगोरी, ममता जी गुर्जर महिला प्रभारी ,गोपाल सिंह गुर्जर उप सरपंच बरडिया गुर्जर( सह प्रभारी), सीताराम जी डाबला महेश कार्यक्रम सचिव रूपेश सिंह गुर्जर(व्यवस्थापक) मौजूद थे