Menu

आगामी कार्यक्रम को लेकर महाराणा युवा संघ की बैठक संपन्न।

6 months ago 0 50

गरोठ। (चंदन गौड़)महाराणा युवा संघ गरोठ की बैठक शनिवार 10 फरवरी को पुरानी कृषि उपज मंडी में संपन्न हुई।
बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई व सहमति बनी।नगर को केसरिया पताकाओं से सजाना तथा नगर के प्रमुख मार्गों पर केसरिया स्वागत द्वार खड़े करना।
महाराणा युवा संघ द्वारा गरोठ नगर के विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए क्रांतिकारी के जीवन संबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का चयन कर महाराणा युवा संघ द्वारा 23 मार्च को पुरस्कार राशि शील्ड व  प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।
23 मार्च को एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन शहीद चौक पर होगा जिसमें देश पर बलिदान हुए अमर क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि देगे तथा बाहर से पधारे हुए विशेष वक्ताओं आचार्य योगेश जी भारद्वाज आचार्य प्रशांत जी शर्मा गौतम जी खट्टर का उद्बोधन होगा।
8 अप्रैल को नव वर्ष गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर विशाल वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी।
9 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर प्रातः 7:30 बजे विशाल 21 कुंडीय यज्ञ शहीद चौक पर होगा जिसमें नगर व आसपास के 84 जोड़े भाग लेंगे।
बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा कर सहमति बनी बैठक में महाराणा युवा संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *