गरोठ
गरोठ भानपुरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया द्वारा गुरुवार को नामांकन दाखिल किया गया l नामांकन दाखिल करने से पहले भानपुरा से सुभाष सोजतिया जुलूस के साथ गरोठ पहुंचे एवं गरोठ के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकालकरअपने सैकड़ो समर्थकों के साथ गरोठ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया l सोजतिया का जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया l