शामगढ़ नगर में असंख्य भक्तों कि आस्था का केंद्र
मां महिषासुर मर्दिनी देवी नव मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसमें कई भक्तगण अपनी यथोचित यथाशक्ति अनुसार मंदिर निर्माण समिति को दान राशि भेंट कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में शामगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी लायन वीरेंद्रकुमार यादव उनके परिवारजनों द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी देवी नव मंदिर निर्माण हेतु मंदिर समिति को प्रथम किश्त ₹1,51,111 कि राशि भेट कि गई। इस अवसर पर
मंदिर समिति के वरिष्ठ किशोर पटेल,सोनू भाई पुर्सवानी, कृष्णा चौहान, किशोर जी माताजी वाले ,बलवंत सिंह पवार, दिलीप प्रजापति राजेंद्र खाती पटेल , दशरथ काला मुकेश दानगढ़,आदि सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी वीरेंद्र कुमार यादव शामगढ सामाजिक धार्मिक आयोजनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। कुछ वर्ष पहले मां दुधाखेड़ी माताजी में सम्पन्न धर्म सम्मेलन में भी आपकी अहम भूमिका रही है।

