Menu

शामगढ़ के पेट्रोल पंपों में डीजल पेट्रोल की किल्लतकंपनियों को गाड़ियां नहीं मिली तो हो सकती है विकराल समस्या

11 months ago 0 45

शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
ड्राइवर की हड़ताल के कारण नगर के पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत हो गई है l शामगढ़ की बात करें तो दो पेट्रोल पंप पर स्टॉक खत्म हो चुका है एवं बाकी के पंपों पर भी स्टॉक कल खत्म होने की आशंका है l बस स्टैंड स्थित और सुवासरा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर स्टॉक आज ही खत्म हो चुका, बाकी के पंप में भी कल खत्म हो जाएगा स्टॉक लगभग खत्म होने की कगार पर है l आज रात्रि 10:00 बजे तक पेट्रोल पंप की इंडियन नई बनती है तो गाड़ियां परसों तक आएगी जिससे स्थिति विकराल रूप धारण कर सकती है l शामगढ़ के दो पेट्रोल पंपों ने अपना रिजर्व स्टॉक रखकर पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद कर दी है l सूत्रों की माने तो जिन पेट्रोल पंप वालों की निजी गाड़ियां है वह अपने पंप के लिए गाड़ियां तेल कंपनी से पंप तक ला रही है l कुछ गाड़ियों पुलिस एस्कॉर्ट करके बांगरोद से लाई जा रही है परंतु जो पेट्रोल पंप भाड़े की गाड़ियों पर निर्भर है उन तक डीजल पेट्रोल की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है कंपनियां तेल देने को तैयार है परंतु गाड़ियों के अभाव में तेल कंपनी से निकल नहीं पा रहा है l इधर कुछ पंप बंद होने से बाकी के पंप पर ग्राहकी का बोझ बढ़ने से अन्य पेट्रोल पंपों का स्टॉक भी चरमरा गया है l मंदसौर जिला कलेक्टर द्वारा कल घोषणा की गई थी कि पेट्रोल डीजल का संपूर्ण स्टॉक है घबराएं नहीं वह स्थिति आज उलट मालूम देती है क्योंकि पेट्रोल पंप पर लगातार भीड़ देखी जा रही है l
सब्जी एवम दूध में में स्थानीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र से दूध सब्जियां आने के कारण दूध सब्जियों की सप्लाई पर असर नहीं पड़ा है l इसका कारण यह है कि शामगढ़ एवम नगर के आसपास से दूध एवं सब्जियां लोग मोटरसाइकिलों से परिवहन करके शामगढ़ में विक्रय हेतु लाते हैं l बुधवार तक यदि पेट्रोल डीजल की गाड़ियों की व्यवस्था नहीं हुई तो निश्चित रूप से पेट्रोल डीजल की भारी किल्लत का सामना शामगढ़ एवम आसपास के लोगों को झेलना पड़ सकता है l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *