Explore

Search

October 10, 2025 10:00 am

उद्घोषणा की अवहेलना पर शामगढ़ पुलिस ने फरार आरोपियों पर दर्ज की IPC 209 के तहत कार्यवाही

शामगढ़ के दो इनामी आरोपी — यशवंत सिंह और तरुण सिंह — न्यायिक आदेशों की अनदेखी कर रहे थे; पुलिस ने नए कानून के तहत की सख्त कार्रवाई

शामगढ़/मंदसौर।
थाना शामगढ़ क्षेत्र के सनसनीखेज अपराध में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों — यशवंत सिंह उर्फ जसवंत सिंह सौधिया एवं तरुण सिंह चंद्रावत — के विरुद्ध अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की गई है।

📌 क्या है मामला?

दिनांक 10 दिसंबर 2024 को थाना शामगढ़ पर अपराध क्रमांक 422/2024 दर्ज किया गया था। इसमें आरोपियों पर BNS की धारा 109, 140(3), 296, 115(2), 3(5) तथा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा ₹5000-₹5000 के इनाम की घोषणा भी की गई थी।

हालांकि, माननीय न्यायालय गरोठ द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट और उद्घोषणा आदेश के बावजूद दोनों आरोपी अब तक गिरफ्तारी से बचते आ रहे हैं।


⚖️ न्यायिक आदेश की अवहेलना: अब लगेगा IPC 209

शामगढ़ पुलिस ने न्यायालयीन उद्घोषणा के बाद भी आरोपियों के प्रस्तुत न होने की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 के अंतर्गत दो अलग-अलग प्रकरण क्रमशः 278/25 एवं 279/25 दर्ज कर लिए हैं।

📜 क्या कहती है BNS की धारा 209?

“अगर कोई व्यक्ति न्यायालय द्वारा की गई उद्घोषणा के बाद भी जानबूझकर पेश नहीं होता है, तो उस पर सात वर्ष तक की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।”

उद्घोषणा की अवहेलना पर शामगढ़ पुलिस ने फरार आरोपियों पर दर्ज की IPC 209 के तहत कार्यवाही

🔍 अब तक की पुलिस कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील तथा SDOP सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे को निर्देश दिए गए थे कि उद्घोषणा के बाद भी पेश न होने वाले इनामी फरार आरोपियों पर विधिसंगत कार्यवाही की जाए।

🚔 तलाशी अभियान की स्थिति

  • ग्राम जुनाखेड़ा, खाईखेड़ा एवं खजुरीपंथ में दबिश दी गई
  • आरोपी सकुनत पर उपस्थित नहीं मिले
  • जानबूझकर गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार

📣 उद्घोषणा का प्रचार

  • आरोपियों के निवास, पंचायत भवन, और सार्वजनिक स्थानों पर उद्घोषणा चस्पा की गई
  • स्थानीय समाचार पत्रों में उद्घोषणा का प्रकाशन भी कराया गया
  • फिर भी आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए

📛 फरार आरोपी: विवरण

क्रमांकनामपिता का नामपताइनाम राशि
1यशवंत सिंह उर्फ जसवंत सिंह सौधिया राजपूतकालूसिंह सौधियाग्राम जुनाखेड़ा खाईखेड़ा, थाना शामगढ़₹5000
2तरुण सिंह चंद्रावतसज्जन सिंह चंद्रावतग्राम खजुरीपंथ, थाना शामगढ़₹5000

🚨 आगे की कार्यवाही

शामगढ़ पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के विरुद्ध थाना में लंबित अन्य गंभीर अपराधों में भी इसी धारा के अंतर्गत कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


📢 प्रशासन की चेतावनी

पुलिस विभाग ने फरार आरोपियों को जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है, अन्यथा उनके विरुद्ध संपत्ति कुर्की, अतिरिक्त अपराध पंजीकरण, एवं सख्त सजा का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।


Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर