शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी क्षेत्र के हतई मैं खाद्य विभाग की टीम और चंदवासा पुलिस द्वारा दूध डेरी पर नकली दूध और तेल के मामले में दबिश दी है l दबिश में पाउडर के के कट्टे पकड़े गए जिनसे नकली दूध बनाकर शामगढ़ एवम आसपास के क्षत्र में बेचा जाता था पंकज राठौर निवासी हतई की दुकान पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।