Menu

शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश गेहलोत को पीएचडी अवार्ड

10 months ago 0 45


शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ के प्रभारी प्रचाय प्रो ओमप्रकाश गेहलोत को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2023 को पी एचडी अवार्ड की गई प्रो ओम प्रकाश गेहलोत द्वारा बताया गया कि उनकी पी एचडी का टॉपिक था मालवा के खींची चौहानों का ऐतिहासिक अध्ययन सन 1544 से 1947 तक । एचडी अवार्ड का कार्यक्रम इतिहास अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ इस अवसर पर गेहलोत को जबलपुर विश्वविद्यालय की एक्सटर्नल प्रो अल्पना सिंह माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की निर्देशक डॉक्टर जीवन बाला लुणावत एवं विक्रम विश्व विश्वविद्यालय उज्जैन के इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ विश्वजीत सिंह परमार एवं अनेक प्राध्यापकों एवं रिसर्च स्कॉलर की उपस्थिति में साक्षात्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं पीएचडी अवार्ड की गई गेहलोत द्वारा बताया गया की मालवा के खिंची चौहानों मे खिलचीपुर क्षेत्र से संबंधित रिसर्च का अभाव था । यह शोध कार्य इस क्षेत्र के इतिहास के शोधार्थियों को नवीन शोध कार्य हेतु प्रेरित करेगा एवं इस क्षेत्र के इतिहास लेखन को प्रकाश ने लाने का कार्य करेगा। शोध उपाधि प्राप्त करने पर माता पिता परिवारजनो महाविद्यालय परिवार एवं इनके गृहग्राम सेमली रूपा के नागरिकों ने नागरिक अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *