Explore

Search

March 23, 2025 5:47 am

चंदवासा चौकी पर होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

शामगढ़। आगामी होली पर्व के मद्देनजर ग्राम चंदवासा चौकी में मंगलवार शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौकी क्षेत्र के होली दहन समिति के आयोजक, मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शामगढ़ के नायब तहसीलदार कमल राय सुनहरे, थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे एवं चंदवासा चौकी प्रभारी विकास गहलोत भी मौजूद थे।

सामाजिक समरसता पर जोर

बैठक के दौरान सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने पर सहमति व्यक्त की। सभी ने मिलकर त्योहार को शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, होली दहन एवं रंग उत्सव के दौरान सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी गई।

शांति समिति की इस बैठक से उम्मीद है कि होली का पर्व चंदवासा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर