Menu

कर्मचारी की अभद्रता से परेशान पैसेंजर… नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती यादव ने लिखा डीआरएम को पत्र

2 months ago 0 869


शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
व्यावसायिक संस्थान अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ना जाने कितने उपाय करते हैं एवं अपने संस्थान को चलाने के लिए ग्राहकों से विनम्रता पूर्वक बात करते हैं l रेलवे में यात्रा करने के लिए यात्रा को ट्रेन का टिकट लेना पड़ता है यह भी एक तरह का रेलवे को फायदा देने वाला काम ही है परंतु रेलवे के व्यावसायिक विनम्रता एवं साख का बट्टा बिठाने में शामगढ़ के रेलवे कर्मचारी असलम खान कोई कसर नहीं छोड़ रहा है एवं आए दिन टिकट लेने वाले यात्रियों से हुज्जत एवं बदतमीजी करता दिखाई देता है जानकारी के अनुसार  जो की शामगढ़ में चीफ बुकिंग पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है l कर्मचारी की शिकायत पर नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव द्वारा डीआरएम से फोन पर चर्चा कर एक पत्र लिखा गया जिसमें डीआरएम से अनुरोध किया गया कि  शामगढ नगर रेलवे विभाग को आय देने वाला सबसे बड़ा स्टेशन होकर रेलवे बुकिंग कार्यालय पर  असलमखान चीफ बूंकिंग पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत होकर श्री असलमखान द्वारा आये दिन नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा टिकिट लेने आने वाले नागरिकों को अभद्र भाषा में जबाब दिया जाकर महिलाओं के साथ भी अभद्रता की जाती  है। जिसके कारण नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है व नगर में रेलवे की छवि धुमिल हो रही है।
अतः निवेदन है कि  असलमखान चीफ बुकिंग पर्यवेक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच की जाकर इनका स्थानान्तरण अन्यत्र किया जाने का कष्ट करें ।

असलम खान कर्मचारी
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *