Menu

लड़की छेड़ने पर भीड़ ने की आरोपियों की पिटाई …बाल भी काटे….भीड़ का हिस्सा रहे सात व्यक्तियों पर एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज

1 year ago 0 27

शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
मंगलवार दोपहर शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड शामगढ़ पर तीन युवकों विजय ,बालू और शुभम पर लड़की छेड़ने के आरोप में हंगामा हो गया l जैसे ही लड़की छेड़ने की खबर फैली मौके पर खूब सारी भीड़ इकट्ठी हो गई l।आक्रोशित इकट्ठे भीड़ ने इनका सार्वजनिक अभिनंदन किया साथ ही बाल भी काट दिए l हंगामे की सूचना मिलते ही शामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची एवं लड़की छेड़ने वाले तीनों आरोपियों एवं भीड़ में से कुछ लोगों को उठाकर पुलिस थाने ले आई l शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शामगढ़ पुलिस द्वारा लड़की छेड़ने वाला आरोपियों पर एवं बाल काटने और सार्वजनिक रूप से पिटाई करने वाले 7 व्यक्तियों पर एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है l

भीड़ द्वारा पकड़े गए आरोपी
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *