मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगा दिया गया है। सीधी के जिला दंडाधिकारी साकेत मालवीय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।आरोपी को सेंट्रल जेल रीवा में रखा जाएगा। ‘अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना एनएसए का आदेश जारी होने के बाद शिवराज ऑफिस के हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है-‘एनएसए लगा दिया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1676537715121328128?t=BAXBbzvlOduyeumzrBhjLw&s=19