Menu

मोहर्रम पर्व पर नीमच पुलिस सतर्क निकाला फ्लैग मार्च

1 year ago 0 9
Flag march

मोहर्रम पर्व के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एडीएम एवं एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल का फ्लैग मार्च, मोहर्रम पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी
जिला नीमच में मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जिलें में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिलेें के अन्य थाना क्षेत्रों में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये है।
मोहर्रम पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को दृष्टिगत् रखते हुए आज दिनांक 27.07.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश द्वारा मोहर्रम पर्व पर लगाये जाने वाले पुलिस बल की ब्रिफिंग की जाकर पुलिस बल को मुस्तैदी से डयूटी करने संबंधी निर्देश दिये गयें। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के थाना नीमच केंट, बघाना एवं नीमच सिटी क्षेत्र में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उइके, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, तहसीलदार नीमच, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान ,यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत सहित पुलिस बल ने पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण तरिके से त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
इसी प्रकार थाना जावद अन्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी जावद द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाकर मोहर्रम पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *