शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ जिला मंदसौर में दिनांक 29 अगस्त 2023 को मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेक खेल विधाओं में भाग लिया l महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी प्रो.सुंदरलाल पाटीदार ने बताया कि खेल विधाओं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया जिनमें से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य प्रो.शंभू सिंह बरिया ने भी विद्यार्थियों को खेलों में अच्छे प्रदर्शन के संबंध में मार्गदर्शन दिया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जी शर्मा ने भी विद्यार्थी से संवाद किया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में श्री भारत सिंह राठौर, श्री मनोहर लाल, श्री निर्मल सोनी व समस्त स्टाफ उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुंदरलाल पाटीदार ने किया वह आभार श्री मोहम्मद इरशाद ने माना ।