शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)
पिछले दिनों नगर परिषद अध्यक्षा कविता नरेंद्र यादव द्वारा सुवासरा रोड पर माकड़ी माता जी जाने वाले रोड पर स्वागत द्वार लगाए जाने की घोषणा की थी जो कि आज पूरी हो गई आज क्रेन द्वारा बनाया गया स्वागत द्वार सुवासरा रोड पर लगा दिया गया l
उल्लेखनीय है कि स्वागत द्वार का भूमि पूजन पिछले महीने ही संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया था