शामगढ़(यशस्वी दुनिया )दुग्ध संघ शामगढ़ क्षेत्र की दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों की बैठक शामगढ़ में आयोजित की गई l दुग्ध संघ के महाप्रबंधक श्री एच सी पाटीदार ने संघ की प्रगति एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने दुग्ध संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, प्रभारी प्रबंधक शामगढ़ श्री मुकेश आचार्य ने शामगढ़ केंद्र की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी lसंघ के संचालक उदय लाल गुर्जर ने दुग्ध उत्पादकों की ओर से और सुविधाएं दिलवाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया बैठक में क्षेत्र की सभी दुग्ध उत्पादक समितियों के अध्यक्ष सचिव व संघ प्रतिनिधि उपस्थित थे lबैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी दूग्घ संघ के मार्गदर्शन में आयोजित की गई प्रबंधक एसके सोनी व पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डॉक्टर कुशराम एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के श्री लवण ने अपने विभागों की जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को दी आभार प्रदर्शन प्रबंधक शामगढ़ श्री मुकेश आचार्य ने व्यक्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ l