Menu

जॉली मुखर्जी.…एक बेहतरीन गायक

6 months ago 0 53

जौली मुखर्जी जी, जिन्होंने अनेक सुपरहिट गानों की आवाज़ दी, का जन्म 10 फरवरी 1956 को सिक्किम के गंगटोक में हुआ था। इनके पिता इंजीनियर रहे और संगीतज्ञ भी थे, जिन्होंने जौली को संगीत की शिक्षा दी और इन्हें गायन के पथ पर प्रेरित किया।जौली मुखर्जी का गायक करियर 90 के दशक में शुरू हुआ और उनके गाने आज भी यादगार हैं। ‘चाहे मेरी जान तू ले ले’, ‘आज हम तुम ओ सनम’, और ‘सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ’ जैसे हिट गाने इनके उदाहरण हैं। उनकी शानदार आवाज़ ने इन्हें बॉलीवुड के गायकों में एक अद्वितीय स्थान दिलाया है।2002 में रिलीज होने वाली हॉरर फिल्म ‘राज़’ का पार्टी गीत ‘यहां पे सब शांति शांति है’ भी जौली मुखर्जी ने गाया था, जो फिल्म के साउंडट्रैक में एक चर्चित गाना बन गया।जौली मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *