Menu

पश्चिम मध्य रेल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया

3 months ago 0 44

पश्चिम मध्य रेल, भोप
प्रेस विज्ञप्ति 081/2024
दिनांक 12.05.2024जबलपुर 12 मई। देश भर प्रतिवर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में नर्सों के अमूल्य योगदान का सम्मान और सराहना करना है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे, आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल पर भी रविवार 12 मई 2024 को केन्द्रीय चिकित्सालय सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल कि प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्रीमती रूपा कपिल, मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर बीसीएस राव, सीएमएस डॉक्टर निर्मला गुप्ता, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ. सीमा मेहरा, असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती रंजना गुप्ता सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं केंद्रीय चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

जबलपुर 12 मई। देश भर प्रतिवर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में नर्सों के अमूल्य योगदान का सम्मान और सराहना करना है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे, आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल पर भी रविवार 12 मई 2024 को केन्द्रीय चिकित्सालय सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल कि प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्रीमती रूपा कपिल, मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर बीसीएस राव, सीएमएस डॉक्टर निर्मला गुप्ता, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ. सीमा मेहरा, असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती रंजना गुप्ता सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं केंद्रीय चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम कि शुरुआत में रेलवे के डॉक्टरों एवं चिकित्सालय की सभी नर्स द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल की शपथ ली गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस की थीम “Our Nurses, Our Future” “हमारी नर्सेज, हमारा फ्यूचर” पर एक एजुकेशनल पार्ट और दूसरा कल्चरल पार्ट के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण एवं सराहनीय था।
इसी तरह तीनों मंडलों पर भी मण्डल चिकित्सालयों में भी अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *