उज्जैन में देर रात हुई अत्यधिक बारिश से महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंचा बारिश का पानी। शहर के कई इलाके जल मग्न हुए। शनिवार को भारी बारह के अलर्ट के बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12 वी क्लास तक के सभी शासकीय एवम अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियो के लिए अवकाश घोषित कर दिया गंभीर नदी में लगातार बढ़ रही पानी की आवक से बांध के गेट नंबर 3 को 50 सेंटीमीटर खोला गया।
शुक्रवार रात को करीब 10:30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रही की शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया। पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जल मग्न हो गए।