शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा प्रेषित पूजित अक्षत कलश यात्रा गुरुवार दोपहर 3:00 बजे शिव हनुमान मंदिर शामगढ़ से आयोजित की जाएगी l कलश यात्रा के निमित्त समस्त हिंदू समाज में हर्ष व्याप्त है नगर की 48 मोहल्ले से 48 कलश लेकर यह शोभायात्रा निकाली जाएगी l अपनी अपनी बस्ती मोहल्ले से रामभक्त महिलाएं कीर्तन करती हुई शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड पहुंचेगी वहां से कलश यात्रा लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकल जाएगी आपको बता दे की 22 जनवरी ऐतिहासिक दिवस पर श्री रामलला प्रतिमा अयोध्या में विराजित की जायेगी l मेरा बस्ती मेरा गांव मेरा घर अयोध्या की भावनाओं के साथ नगर के सभी धन प्रेमी रामभक्तो द्वारा 22 जनवरी को दीपावली मनाने का संकल्प लिया जा चुका है l
इस कलश यात्रा के नियमित घर-घर जाकर संपर्क कर महिलाओं को कलश यात्रा में आने के लिए भी कहा जा रहा है l