Menu

देश की जानी मानी ऊर्जा कंपनी परम द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

1 year ago 0 8

शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
ग्रामीण क्षेत्र में बीमार होने पर बीमारी की जांच कराने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l कई प्रकार की जांचे तो सुवासरा एवं शामगढ़ भी उपलब्ध नहीं है इसी समस्या को समझते हुए रुणीजा सोलर प्लांट की कंपनी परम द्वारा अपनी सेवा प्रकल्प परम सेवा फाउंडेशन और परम रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सुवासरा आंबा और रुणीजा में किया जा रहा है l इस चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर शुगर ईसीजी, दंत ,नेत्र, रक्त एवं अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच एवं इलाज की सलाह दी जाएगी परम फाउंडेशन द्वारा यह शिविर मेट्रो हॉस्पिटल एंड रिसर्च शिविर के सहयोग से किया जा रहा है
शिविर की जानकारी
#13 जुलाई अभिनव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुनिजा
#14 जुलाई अम्बे मां मंदिर ग्राम आंबा भरपूर
#15 जुलाई जैन मांगलिक भवन तरनोद रोड सुवासरा
कंपनी के अधिकारियों द्वारा इन स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध क्षेत्र की जनता से किया है l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *