विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस के टिकट वितरण में काफी असंतोष देखने को मिल रहा है जहां गरोठ विधानसभा 227 से सुभाष सोजतिया को टिकट मिलने से भोपाल में विरोध में प्रदर्शन हुआ वहीं इसी बात से आहत होकर आज बुधवार को नीमच जिला प्रभारी दिनेश सोनी द्वारा कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया l
इस्तीफे में कहां गया कि.. परम आदरणीय मेरे परिवार की तीन पीढ़ीया कांग्रेस पार्टी की निष्ठावान सिपाही रही है। पूरे गरोठ क्षेत्र वासियों को आपके कार्यशैली पर पूरा विश्वास था की आप क्षैत्र के साथ न्याय करेंगे, पर अफसोस आपके मार्ग दर्शन में पुनः एक बार गरोठ विधानसभा के लिए गलत फैसला लिया गया। इस फैसले से सभी क्षेत्र जन बहुत आहत है जो व्यक्ति पाँच वर्ष मे लगातार तीन विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार चुका है। उसी व्यक्ति को पार्टी ने पुनः उम्मीदवार बनाया है। आखिर पार्टी का मापदंड क्या है..? साथ ही पूरे लोक सभा में कुल आठ विधानसभा सीटों में से आपने चार टिकिट एक ही समाज के व्यक्तियों को थमा दिए जो कहीं भी उचित नहीं है। पार्टी की इसी कार्यशैली के चलते मैं प्रदेश उपाध्यक्ष पद व नीमच जिला प्रभारी पद से त्याग पत्र देता हूँ।
सोनी द्वारा यशस्वी दुनिया से चर्चा में बताया गया की मैं 30 तारीख को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गरोठ विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करूंगा