
कोटा, 29 मई 2025 — रेलवे में अवैध वेंडरों पर शिकंजा कसने की दिशा में कोटा मंडल ने एक और अहम कदम उठाया है। बुधवार देर रात कोटा रेलवे स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) श्री किशोर पटेल ने औचक जांच अभियान चलाकर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अवैध वेंडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान स्वराज एक्सप्रेस और इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो अवैध वेंडर पकड़े गए, जिन पर जुर्माना लगाकर चाय की केतलियाँ जब्त कर ली गईं।

देर रात चला सख्त अभियान, पकड़े गए अवैध वेंडर
बुधवार रात करीब 11 बजे डीसीएम किशोर पटेल ने रेलवे चेकिंग टीम के साथ कोटा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1ए पर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और 12471 मुंबई-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस के स्टेशन आगमन के दौरान की गई।
इस विशेष जांच अभियान में दो अवैध वेंडरों को ट्रेनों में बिना अनुमति के खानपान सामग्री बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। रेलवे ने इन वेंडरों पर नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए उनकी चाय के बर्तन और सामग्री जब्त कर ली।
स्टॉलों की गुणवत्ता पर भी निगाह, बिना टिकट यात्री भी दबोचे गए

जांच अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में संचालित अधिकृत स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की गई। खाद्य मानकों की समीक्षा करते हुए टीम ने व्यापारियों को साफ-सफाई और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
साथ ही दो यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई यात्रियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई।

अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस सघन जांच अभियान में उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य श्री आशीष चतुर्वेदी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री द्वारिका प्रसाद, तथा चेकिंग स्टाफ गयासुद्दीन और शुभम सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। मंडल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त प्रयास से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
डीआरएम अनिल कालरा के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई
कोटा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर यह औचक जांच अभियान चलाया गया। रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध वेंडिंग पर सख्ती से रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि: रेलवे
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सिर्फ अधिकृत वेंडरों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और बिना टिकट यात्रा से बचें। रेलवे का यह भी कहना है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाकर यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना उनकी प्राथमिकता है।
