Menu

मतदाता जागरूकता अभियान हेतु साइकिल यात्रा

1 year ago 0 114

मतदाता जागरूकता अभियान हेतु साइकिल यात्रा
शामगढ़
नगर के युवा सजल यादव द्वारा 101 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया lप्रात 4:00 बजे अपनी साइकिल लेकर निकले युवा सजल यादव गरोठ, भानपुरा ,दुधाखेड़ी माताजी वापसी में गरोठ दसोरिया आकली सागोरिया शामगढ़ होते हुए लगभग 101 किलोमीटर की यात्रा की l इस यात्रा के दौरान मतदाताओं से वोट डालने की अपील की एवं प्रजातंत्र के सबसे बड़े महाकुंभ में अपनी आहुति देने के लिए लोगों को प्रेरित किया lआपको बता दें कि नगर के कई युवा जो की साइकलिंग कर रहे हैं वह प्रतिदिन सुबह अपनी साइकिल से निकलकर स्वस्थ रहने का संदेश नगर एवं क्षेत्र की जनता को प्रसारित कर रहे हैं l

सजल यादव
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *