शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
शामगढ़ के समीप ग्राम धामनिया दीवान में करोड़ों की लागत का शासकीय महाविद्यालय लगभग 2 वर्षों से संचालित किया जा रहा है l इतने विशाल भवन में कला संकाय के मात्र 700 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जबकि इस विशाल भवन में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय चालू कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुविधा दी जा सकती है l पूरे भवन में भरपूर कमरे हाल एवं सारी सुविधाएं मौजूद है परंतु इन सुविधाओं का समुचित उपयोग भी नहीं हो पा रहा है पूरे शासकीय बिल्डिंग का मात्र 30% ही वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है l महाविद्यालय प्रिंसिपल ओमप्रकाश गहलोत द्वारा बताया गया कि यदि कॉलेज बिल्डिंग में विज्ञान एवं वाणिज्य संख्या भी शुरू कर दिया जाए तो क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा मंदसौर जिले में मंदसौर के बाद यही सबसे बड़ा महाविद्यालय है वर्तमान में गरोठ में विज्ञान के हजारों विद्यार्थी अध्यनरत हैं परंतु शामगढ़ अब तक इस सुविधा से वंचित हैं l
बाउंड्रीवाल की समस्या
महाविद्यालय भवन में बाउंड्री वाल भी एक बहुत बड़ी समस्या है महाविद्यालय के लोकार्पण एवं हैंडओवर के समय धामनिया ग्राम पंचायत द्वारा बाउंड्री वाल निर्माण पर आपत्ति दर्ज करने के बाद यह बाउंड्री वॉल अधूरी रह गई थी जो अब तक पूरी नहीं की गई है बाउंड्री वाल ने बनने से कालेज परिसर में मवेशी एवं अन्य जानवर प्रवेश करते हैं साथ ही कॉलेज परिसर में विद्युत पोल लगे होने के कारण ग्राउंड भी विकसित नहीं हो पाया है साथ ही वृक्षारोपण करने में भी समस्या आ रही है l
इनका कहना है….
धामनिया दीवान पटवारी नितिन कटलाना
धामनिया पटवारी नितिन कटलाना द्वारा बताया गया पूर्व में ग्राम पंचायत को आपत्ति थी परंतु वर्तमान में ग्राम पंचायत महाविद्यालय प्रशासन को अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार है महाविद्यालय चाहे तो ठेकेदार के मार्फत बाउंड्री वाल का निर्माण करा सकता है l
ओमप्रकाश गहलोत प्रिंसिपल
ठेकेदार से बिल्डिंग हैंडओवर करते समय बाउंड्री वाल अधूरी है यह रिमार्क करके ली गई थी l उच्च अधिकारियों एवं मंत्री डंग को बाउंड्री वॉल की समस्या के बारे में कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी बाउंड्री वाल अब तक नहीं बनी है l
ठेकेदार से बिल्डिंग हैंडओवर करते समय बाउंड्री वाल अधूरी है यह रिमार्क करके ली गई थी l उच्च अधिकारियों एवं मंत्री डंग को बाउंड्री वॉल की समस्या के बारे में कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी बाउंड्री वाल अब तक नहीं
सिद्धार्थ जोशी जनभागीदारी समिति अध्यक्ष
बाउंड्री वॉल हेतु नई डीपीआर अनुमोदन हेतु प्रस्तावित कर दी है अप्रूवल आने के बाद नए टेंडर लगकर बाउंड्री वालों का कार्य शुरू हो जाएगा l धामनिया दीवान ग्राम पंचायत की तरफ से भी अब कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई है l
रितिक पटेल एनएसयूआई जिलाध्यक्ष
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा वादा खिलाफी की गई है l महाविद्यालय के लोकार्पण के समय मंत्री यादव द्वारा कहा गया था कि अगले सत्र से साइंस एवं कॉमर्स शुरू हो जाएंगे जो अब तक शुरू नहीं हुए हैं इसके साथ ही सीतामऊ सुवासरा एवं शामगढ़ कॉलेज बिल्डिंगों में भ्रष्टाचार किया गया है एवं घटिया निर्माण के कारण बिल्डिंगों में कई जगह दरारें पड़ गई है l