अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री भंवरलालजी गुप्ता (चचावदा वाला) की धर्मपत्नी एवं बालमुकुंद गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष पोरवाल समाज शामगढ़) ओकारलाल गुप्ता कन्हैयालाल गुप्ता की भाभीजी एवं रामगोपाल दिनेश कुमार संदीप की बड़ी मम्मी एवं जुगलकिशोर रमेश चंद्र की पूज्य माताजी एवं राहुल अमितेश की दादीजी *श्रीमती शांति बाई गुप्ता* का देहावसान हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 11 जुलाई 2023 मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे निजी निवास मधुर कॉलोनी डिंपल चौराहा शामगढ़ से निकलेगी
शोकाकुल समस्त भूत ( गुप्ता) परिवार (चचावदा वाला) शामगढ़