साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 21 से 23 वर्ष की जितनी भी पात्र महिलाएं हैं। उनका जल्द से जल्द फार्म जमा करवाएं। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि मंदसौर शहर में संचालित जितने भी सांची पार्लर हैं उनका निरीक्षण करें तथा जांच करें कि उन पार्लर पर दूध के अलावा और किस-किस तरह की सामग्री पार्लर से बेच रहे हैं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।