Menu

बसई चंबल नदी ने दिखाया रूप दो दिन की बारिश से नदी नाले उफान पर

1 year ago 0 333

(किशोर मलैया बसई) बसई : मध्य प्रदेश में अचानक बारिश ने दिखाया अपना रूप दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से बसई चंबल क्षेत्र में सभी नदी नाले उफान पर है l इसी बीच इंदौर उज्जैन रतलाम नागदा जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर चलती रही देखा जाए तो चंबल नदी में कहीं सैकड़ो नदी नाले भी शामिल हैं और आसपास के कुछ चंबल नदी के डूब क्षेत्र के खेतों में व गावो में जल भराव की स्थिति भी देखी गई जिसको लेकर शिप्रा नदी काली सिंध नदी मलेनी नदी पिगरा नदी और शिवाना नदी में भी काफी पानी की आवक देखने को मिली इसी बीच बसई चंबल नदी भी दो दिन से काफी ओवरलोड चली हैं जिसको लेकर मालवा की गंगा बसई चंबल नदी पर आसपास के लोगों को जानकारी मिलने के बाद बसई चंबल घाट पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा भी देखने को मिला l और भारी भीड़ देखने पहुंची इसी बीच सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय की पुलिस टीम बसई चौकी जवान ब्रजराज सिंह सोलंकी सहित अनेक पुलिस पुलिस बल बसई चंबल घाट पर अलर्ट रही. वही पानी कि आवक बढ़ती रही इसी बीच चंबल नदी पर बना गांधी सागर बांध का लेवल 1308.71 तक पहुंचा इसी बीच गांधी सागर डेम के पांच छोटे गेट खोले गए l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *