Menu

इंदौर राजगढ़ में एफआईआर के बाद अब उज्जैन में भी दिग्विजयसिंह के खिलाफ एफआईआर

1 year ago 0 7

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ रविवार रात को जीवाजीगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। फेसबुक आईडी से आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक गोलवरकर को लेकर डाली गई पोस्ट के मामले में इंदौर, राजगढ़ के बाद अब उज्जैन में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अजाक थाने में उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित धारा 505 के तहत भी केस दर्ज कर किया है।भेरूनाला वाल्मीकि बस्ती निवासी राजकुमार घावरी ने अजाक थाने में रविवार दोपहर को आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस ने रात को धारा 505 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 के तहत दिग्विजयसिंह नामक फेसबुक आईडी पता श्यामला हिल्स भोपाल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
फरियादी ने एफआईआर में उल्लेख किया कि दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से आरएसएस के सर संघचालक गोलवलकर को लेकर फर्जी व भ्रामक पोस्ट डालकर जातिगत भावनाओं आहत करने एवं समाज मे विद्वेष फैलाया। संघ के गोलवलकर की पोस्ट में लिखे नाम की कोई किताब ही नहीं है। दिग्विजय सिंह के द्वारा की गई ऐसी फर्जी व भ्रामक पोस्ट से आमजन की जातिगत भावनाएं आहत हुई है। साथ ही अनुसुचित जाति के लोगो को नीचा दिखाने और आपस में अन्य जाति व धर्मो से विवाह करने के उदेश्य से पोस्ट की है। (दैनिक भास्कर) यह भी पढ़े http://34.131.63.8/?p=3953

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *