Menu

घटिया निर्माण की शिकायत के बाद रिपेयरिंग भी घटिया वाह भाई वाह.. एमपी अजब है सबसे अलग है

1 year ago 0 111


शामगढ़ (श्याम राठौर की खबर)
शामगढ़ तहसील के ग्राम कुरावन से हरिपुरा फांटे तक जाने वाले रोड की जर्जर हालत से राहगीर काफी परेशान हो रहे थे l जिसके रिपेयरिंग लगभग 4 माह पूर्व राज इंफ्रा प्रतापगढ़ द्वारा की गई थी l क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की रिपेयरिंग के चार माह के भीतर ही रोड फिर से उखाड़ने लगा एवं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी रोड नहीं बना तो मजबूरन क्षेत्र के निवासियों हेमशंकर खाती पटेल,जगदीश शर्मा,नितिन मालवीय,श्याम राठौर द्वारा सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया गया आखिर में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों से पीडब्ल्यूडी विभाग को मजबूर होकर ठेकेदार को बुलाकर इसकी रिपेयरिंग करवाना पड़ी परंतु ठेकेदार द्वारा इस रिपेयरिंग में भी घटिया मैटेरियल का उपयोग कर रहा है इस घटिया मैटेरियल की शिकायत पुनः करने के बाद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कमल जैन द्वारा ठेकेदार से काम रोकने एवं सही तरह से करने के निर्देश दिए l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *