Menu

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उ.मा.वि.शामगढ मे आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ

1 year ago 0 12

मंदसौर विभाग – विद्या भारती मालवा की योजनानुसार सरस्वती विद्या मंदिर उ मा वि शामगढ़ मे आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ प्रातः योग, शारीरिक, प्रातः स्मरण के साथ प्रारंभ हुआ।
*प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि विवेकानंद शिक्षण समिति के सदस्य महोदय श्री चन्द्रशेखर जी पाटीदार जी साथ ही विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण पुरोहित , प्रधानाचार्य गोपाल जी डिगा एवम् आचार्य परिवार उपस्थित रहा।सत्र मे प्रधानाचार्य श्री गोपाल जी डिगा ने “आचार्य गुणकारी एवं शिक्षण कैसा हो” विषय पर संवाद सत्र हुआ एवं अपने कार्य को करने के लिए मार्गदर्शित किया गया। साथ ही अतिथि महोदय द्वारा आचार्य परिवार को शैक्षणिक कौशल बढ़ाने हेतु सुझाव दिए। संचालन श्रीमतीरानू पाटीदार , परिचय श्रीमती वंदना कुंवर स्वागत सु श्री प्रियारानी पुरोहित व सुश्री शिवानी शर्मा सुश्री चीना बडोलिया ने किया
विमर्श सत्र का विषय विद्यालय में नैतिक शिक्षा का व्यवहार एवं प्रयोग प्राचार्य श्री प्रवीण पुरोहित प्रधानाचार्य गोपाल जी डिगा ने आचार्य परिवार के सामने चर्चा के माध्यम से रखा, शिक्षण सत्र,
प्रायोगिक सत्र मे आचार्य परिवार द्वारा NEP आधारित एवं शिशु विभाग मे ECCE आधारित शैक्षणिक गतिविधि करवाई गई भजन गायन एवम प्रेरणा स्त्रोत
अभिव्यक्ति सत्रहुआ जिसमे विवेकानद शिक्षण समिति के सचिव महोदय श्री राजेशजीपाटीदार सह सचिव महोदया श्रीमती मधुबाला जैन दीदी प्राचार्य प्रवीण पुरोहित जी प्रधानाचार्य गोपाल जी डिगा के उपस्थिथ रहे व सचिव महोदय द्वारा शुल्क , शैक्षणिक , पाठयोउत्तरदायित्व पर चर्चा की बाद कल्याण मन्त्र के साथ अभ्यास वर्ग का समापन हुआ।

*

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *