शामगढ @यशस्वी दुनिया गाय को गौ माता मानकर पूजने वाले भारतवर्ष में कुछ कुकर्मी में भी पैदा हो गए हैं l जिन्होंने अपनी यौन पिपासा को शांत करने के लिए गौ माता को भी नहीं छोड़ा है l शामगढ़ के समीपस्थ ग्राम हतुनिया में एक गाय के साथ दुष्कर्म का मामला आया है घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे से मिली है l
चंदवासा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार हतुनिया निवासी आरोपी गोविंद पिता रामलाल उम्र 20 वर्ष को गाय के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस को बुधवार रात की रात 11:00 बजे के आसपास का सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई है l सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पहले भी इस प्रकार का कृत्य कर चुका है जिसकी आशंका गाय मालिक को थी इसी के आधार पर उसने बारे में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था l सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर चंदवासा चौकी द्वारा धारा 377 के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है l