खरगोन जिले के बडवाह में एक ज्वैलर्स की दुकान से एक लाख की सोने की चेन चोरी करने वाले युवक को लोगो ने धरदबौचा। युवक सोने की चेन को अपने साथ लाये झोले में रखते हए सीसीटीवी में कैद हो गया। इस दौरान युवक ने कलाकारी से हाथ की सफाई से चेन को झोले में रखा था। सीसीटीवी कैद हो गया है। बड़वाह महेश्वर रोड स्थित अमृत श्री ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने का पैंडल लेने के दौरान अलग अलग चीजों में दुकानदार को बहलाने लगा व करीब 1 लाख रुपए कीमत की सोने की चेन पर हाथ साफ कर
रफुचक्कर होने लगा। बताया जा रहा है की युवक दुकान पर चांदी का पैंडल खरीदने आया था। सोने की चेन चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई करतूत। पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर युवक से अब पूछताछ की जा रही है। इस दौरान दुकान मालिक सुमित बिरला और अन्य आस पास के लोगो द्वारा उसे धरदबौचा। घटना के दौरान ही बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ कर थाने ले गये। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।