Menu

अता-ऐ-हुसैन कमेटी शामगढ द्वारा ईमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 44 यूनिट रक्तदान हुआ..!
रिपोर्ट- जावेद हुसैन

कैलाश विश्वकर्मा 2 years ago 0 17

शामगढ@यशस्वी दुनिया अता-ऐ-हुसैन कमेटी रिटायर्ड कॉलोनी शामगढ द्वारा रक्तदाता समूह के सहयोग से शहीदाने करबला ईमाम हुसैन की याद में मंगलवार को गोधूलि पैलेस स्थित सरदार पटेल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमें नगर एवं आसपास के छेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गंगा जमुना तहजीब के तहत सभी समाजजनों द्वारा रक्तदान किया अता-ऐ-हुसैन कमेटी सदर मुकर्रम हुसैन द्वारा बताया गया कि शिविर में 44 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान की जागरुकता को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा की गई इस पहल से आमजन व समाज को अच्छा संदेश दिया एवं आने वाले साल में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करते रहेंगे।
शिविर में नगर के शमशेर एहमद द्वारा 25 वी बार रक्तदान किया, रक्तदाता समूह कोर्डिनेटर गोरा पठान द्वारा 17 वी बार रक्तदान किया , रेलवे कर्मचारी नदीम खान ने 16 वी बार रक्तदान किया , कपिल कालरा द्वारा 12 वी बार रक्तदान किया, आफताब मंसूरी ने 9 वी बार रक्तदान किया शेरू अब्बासी, मुकर्रम हुसेन, कुणाल गेरा ने 5 वी बार रक्तदान किया साथ ही नगर की बहनो में रवीना पाटीदार , जन्नत मंसूरी , मीनाक्षी विश्वकर्मा द्वारा भी शिविर में रक्तदान किया गया।
रक्त संग्रहण झालावाड जिले कि रुधिरा ब्लड बैंक की टीम के मनोज शर्मा , महावीर मीणा अपनी पूरी टीम के साथ लगे रहे। रक्तदान शिविर में नगर की भारत विकास परिषद, सृजन सेवा समिति, मुस्लिम समाज, रेलवे कर्मचारी, कॉलेज के छात्रों, नगर के कई सामाजिक संगठनों सहित चन्दवासा, सहित आसपास के छेत्रवासियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ओर रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को हुसैनी कमेटी द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण कर अभिनंदन किया एवं रक्तदान हेतु सभी का आभार माना।

– Advertisement – यशस्वी दुनिया समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। जो शामगढ़ से साप्ताहिक प्रकाशित होता है.. कैलाश विश्वकर्मा संपादक संपर्क करे 7898341111
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *