Menu

42 किलोग्राम डोडाचूरा व टवेरा कार जप्त एक गिरफ्तार

1 year ago 0 6

सिंगोली। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैाहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 42 किलोग्राम डोडाचूरा लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
सिंगोली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई की रात्री मेे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु नाकाबंदी लगाई गई। पुलिस टीम द्वारा सिंगोली कास्या आम रोड चकसोडीजर फंटा ग्राम फुसरिया पर नाकाबंदी के दौरान सिंगोली तरफ से एक सफेद रंग की टवेरा कार RJ34 UA 0687 तेजगति से आती दिखी। जिसे नाकांबदी मे लगे फोर्स की मदद से रोका व उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू पिता कजोडमल खटीक उम्र 26 साल निवासी रंगबाडी बाड़ी बस्ती, कोटा शहर राज का होना बताया। टवेरा कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर दो प्लास्टिक के काले कट्टो मे कुल वजन 42 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया। थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 107/23 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ की जारी है।
जप्त संपत्ती
42 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 65,000 रू,एक टवेरा कार कीमत 3 लाख
उक्त कार्यवाही मे निरी केसी चैाहान व सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *