मंगलवार 15 अगस्त के दिन इंदौर शहर के लगभग 14 युवक
पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे। यह कुंड देवास के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है। जहाँ नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी मे चले गए। जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की। लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए। डूबने वालो तीनों युवकों के नाम या ओसीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जफ़र वारसी निवासी ग्राम बांक इंदौर बताए जा रहे हैं।