शामगढ़ @यशस्वी दुनिया थाना क्षेत्र के ग्राम वकील बंजारा को yd नगर थाना मंदसौर पुलिस द्वारा पकड़ने के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था l जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.05.23 को सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रा कालोनी मंदसौर मे फरियादी के मकान मे किराये से रह रहे वकील बंजारा फरयादी की अनुपस्थिती मे उसके घर मे से नगदी चुराकर ले गया है । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया । जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे तत्काल अलग- अलग टीमो का गठन कर तकनीकी व मुखबीर तन्त्रो की सहायता लेकर वकील बंजारा की तलाश नीमच के थाना कुकडेश्वर क्षेत्र मे, शामगढ थाना क्षेत्र के भगुनिया क्षेत्र मे, भोपाल, रायसेन, उज्जेन तथा देवास मे हर संभव स्थान पर तलाश की गई तथा घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले गये तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर 5000-/ रुपये का पुरुस्कार उद्घोषित किया गया । जो उनि. धर्मेश यादव को विश्वनीय मुखबीर द्वारा दिनांक 18.07.23 को सूचना प्राप्त हुई कि विडियो फुटेज मे दिख रहे हुलिये का व्यक्ति ग्राम मण्डला थाना सदर कोतवाली जिला निम्बाहेडा राजस्थान मे छुपा हुआ है सूचना पर तत्काल रवाना होकर उनि. धर्मेश यादव मय फौर्स के संदीग्ध व्यक्ति को ग्राम मण्डला से पकडकर पुछताछ कर नाम पता पुछते उसने अपना नाम वकील पिता पन्नालाल बंजारा उम्र 33 साल नि. ग्राम भगुनिया थाना शामगढ का होना बताया जिसे उनि. धर्मेश यादव की टीम के द्वारा हिरासत मे लिया गया जो आरोपी का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर माल मश्रुका बरामद किया जावेगा ।