सोशल मीडिया किसी भी प्रकार की आंखों को कैसे हवा दे सकता है इसका उदाहरण आज जबलपुर में देखने को मिला शनिवार सुबह एक महिला का वीडियो वायरल हुआ जिसमें महिला को नर्मदा नदी में पैदल चलते हुए देखा गया लोगों ने उसे देवी अवतार मानकर उसकी पूजा पाठ करना शुरू कर दी एवं ढोल नगाड़े से उसका जुलूस भी निकाल दिया l
सोशल मीडिया बन गया अफवाह फैलने का कारण
परंतु महिला का कहना है कि मैं कोई नर्मदा मैया नहीं मैं एक साधारण महिला हूं वहां पानी कम था में नदी पार करते समय उस पानी पर चल रही थी l प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला लगभग 10 माह पहले अपने घर से नर्मदा परिक्रमा को निकली थी गहमागहमी एवं जुलूस को देखने के बाद पुलिस वहां पहुंची एवं लोगों को हटाकर महिला को नर्मदा पुरम पहुंचाने की तैयारी की l