सीतामऊ।(राजेश चौधरी) शनिवार को सीतामऊ थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह, तहसीलदार नीलेश पटेल, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, अमित शर्मा, पत्रकार व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगो ने अपनी अपनी बात रखी जिसमे ईद पर्व को लेकर शहर काजी द्वारा त्योहार व जुलूस की जानकारी दी गई जिसमे उन्होंने बताया कि ईद गाह पर नमाज अदा होने के बाद समाज जन एवं काजी एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देते हुवे जुलूस के रूप में लुहारी चोक पहुचेंगे वही वरिष्ठ आगामी सावन माह में मां मोड़ी माताजी में हरियाली अमावस्या को तीन दिवसीय मेला आयोजन के साथ ही बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी व प्रति सोमवार को होने वाले आयोजन को लेकर जानकारीया साझा की गई। थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने दोनों समुदायों से त्यौहारो को शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की।
राजेश चौधरी
