नीमच। यह मंदिर सांवलिया जी का चित्तौड़गढ़ से मंगलवाड़ चौराहा जाते समय फोरलेन भादसोड़ा चौराहे पर बागुंड गांव में रोड के किनारे स्थित है, काफी पुराना है एवं सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया धाम से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर यहां दर्शन करने हेतु जाया जा सकता है।आज जो भंडार से रुपयों की चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, उसके बारे में मंदिर सीईओ श्री प्रहलाद सोनी द्वारा जानकारी दी गई है कि यह यही मंदिर का कर्मचारी कन्हैया लाल जाट विगत 15 वर्षों से नौकरी कर रहा है इसने भंडार से रुपयों की गिनती के समय पात्र से रुपये खाली करते समय चोरी की एवं पकड़ा गया इसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है, आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।