शामगढ़(यशस्वी दुनिया) सलिया तार भरकर ग्राम मदनजी का खेड़ा जा रहा ट्रैक्टर ट्राली आलमगढ़ ईट भट्टे के नजदीक अनियंत्रित होकर पलटी खाया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई जनहानि हुई नहीं है अभी कुछ दिन पूर्व ही चंदवासा में सरिया भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर नाले में पलटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी l क्योंकि सरियों लोडिंग बहुत ही असुरक्षित तरीके से की जा रही है lअभी कुछ दिनों में यह दूसरा हादसा है यह खुशकिस्मती रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है l