मंदसौर। (यशस्वी दुनिया)पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बोतलगंज में सरपंच पद के 13 जून को उपचुनाव हुए थे। 17 जून को मतगणना हुई। जीत के बाद जब सरपंच का विजयी जुलूस निकल रहा था उसी दौरान घर के सामने फटाके फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के मना करने के बाद भी फटाके फोड़े व मारपीट की। पिपलियामंडी पुलिस ने सफी मंसूरी, बाबू न्यारा, सहजाद धारी, आरिफ धारी पर धारा 294, 323, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थाने में रिपोर्ट करते हुए हबीब पिता कमरुद्दीन नियारगर ने बताया कि मैं ग्राम बोतलगंज बस स्टेण्ड के पास रहता हूँ । सब्जी बेचता हूँ। आज मेरे गाँव मे सरपंच का चुनाव जीतने पर गाँव के लोगो द्वारा जूलूस निकाला जा रहा था। जूलूस मे गाव के लड़को द्वारा फटाके भी फोड़े जा रहे थे मे अपने घर के बाहर रात्री करीबन 08.00 बजे बच्चो के साथ बैठा हुआ था तो फटाके कि चिन्गारी मेरे व मेरे बच्चो के ऊपर आकर गिरी तो मेने फटाके फोडने वालो से कहा कि फटाके यहा पर मत फोडो बच्चो को लग जायेगी, इतने मे गाव का सफी मंसूरी आया व माँ बहन की नगी नगी गालिया देकर बोला कि मादर चोद तू कोन होता है मना करने वाला तो मेने सफी मंसूरी को गालिया देने से मना किया तो सफी ने मुझे लात की मारी व नीचे गिरा दिया इतने मे मेरे छोटे भाई कि पत्नी अफसाना पति फजलू पटेल व मेरी पत्नी बीच बचाव करने आई तो सफी के साथ वाले बाबू पिता हनीफ न्यारा , सहजाद पिता सलीम धारी, आरीफ पिता मुबारिक धारी आये और माँ बहन की नंगी नंगी गालीया देने लगे इतने मे मोंके पर मेरा भाई सद्दाम, फज्जू व पडोसी शकूर पेमला ने बीच बचाव किया तो यह सभी बोलने लगे कि हम तो फटाके फोड़ेगे अब मना किया तो जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगे। बाद मे अपनी पत्नी, भाई व बच्चो को साथ लेकर आया हू रिपोर्ट करता हू कार्यवाही कि जावे।