Menu

समपार फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में कोटा रेल मंडल में विविध कार्यक्रम आयोजित

1 year ago 0 4

कोटा(यशस्वी दुनिया)समपार फाटकों पर होने वाली रेल दुर्घटनाएं सदैव चिंता का विषय रही है क्योंकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं में अत्यधिक जनहानि होने की सम्भावना रहती है। समपार फाटकों पर विभिन्न दुर्घटनाओं की जांच के दौरान यह पाया गया है कि सड़क उपयोगकर्ता द्वारा उचित सावधानियों के बिना समपार फाटकों को पार करना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण रहा है। अत: जन सहभागिता तथा सडक यात्रियों को जागरूक करके ही इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस के परिप्रेक्ष्य में कोटा मंडल के रेलवे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कोटा मंडल के सभी 05 खण्डों पर स्थित समपार फाटकों, स्टेशनों, पेट्रोल पम्पों एवं ग्राम पंचायतों पर सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल संरक्षा एवं स्वयं की संरक्षा करने हेतु काउंसिल किया गया साथ ही कुल 3000 से ज्यादा पेम्पलेट्स एवं हैंड बिल वितरण कर एवं नुक्कड़ नाटकों एवं कोटा मंडल के स्टेशनों पर पी.ए. सिस्टम द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आमजन को जागरूक किया गया।अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर 15 जून को कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं 01 पर रेलवे की स्काउट गाइड टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्टेशन पर उपलब्ध आमजन एवं सडक उपयोगकर्ताओं को बताया गया कि बंद समपार फाटक से निकलने की कोशिश में जीवन को खतरे में नहीं डाले तथा गेट खुलने का इंतजार करें एवं रेलवे लाईन के नजदीक मोबाईल फोन या अन्य माध्यमों से वीडियों एवं फोटों नहीं लें, यह जानलेवा हो सकता है।

इस आयोजन के दौरान श्री मनीष तिवारी – मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भी आमजन को संरक्षा का संदेश दिया गया। आयोजन के दौरान श्री आर. आर. के. सिंह- अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी एण्ड आई), श्री विनोद कुमार मीना वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी व अन्य शाखा अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *