शामगढ़(यशस्वी दुनियां)
नगर परिषद अध्यक्षा कविता नरेंद्र यादव द्वारा आज शामगढ़ में नगर के मध्य शिव हनुमान मंदिर के पास में लगने वाले राष्ट्रीय ध्वज का भूमिपूजन किया गया नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा पूर्व में घोषणा की गई थी कि नगर में तीन हाई मास्ट, हनुमान चालीसा के लिए टावर एवं राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा l जिसका आज भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन के कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव के साथ उपाध्यक्ष डाली राम गोपाल जोशी, नगर परिषद सभापति कृष्णा नवीन फरक्या, दिलीप कुमार वधवा ,सिद्धार्थ जोशी ,सिंटू धामोनीया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार, पार्षद फारुख मेव,भाजपा नेता गोपाल जोशी ,नरेंद्र यादव के साथ नगर के पत्रकारगण ओमप्रकाश संघवी, किरण परिहार ,विजय