शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी की टीम को मादक पदार्थों की खेप को पकड़ने में एक और सफलता मिली है l शामगढ़ पुलिस को मुखबिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि कोई व्यक्ति मेलखेड़ा के रास्ते कुरावन बनी होकर राजस्थान डोडा चूरा की तस्करी करने वाला है l हरिपुरा फांटे पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर वाहन को पकड़ने की तैयारी की गई परंतु पुलिस को देखकर तस्कर ने वाहन सड़क के नीचे खाई में कूदा दी lऔर गाड़ी वहां छोड़कर अंधेरे का लाभ पाकर भागने में सफल हो गयाl पिकअप में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर फरार आरोपी का नाम इरफान पिता यूनुस मंसूरी जाति मुसलमान निवासी अजयपुर पाया गया है l शामगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है l पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में टीम उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , उनि शालेन्द्र सिहं कनेश, उप निरीक्षक कुलदीप सिहं राठौड, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्रआर. दिलीप सिहं, प्रआर धनपाल जाट, आरक्षक रामकरण, आरक्षक हीरालाल यादव की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।